मंडी, 2 मई। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के निर्देशों की अनुपालना करते हुए राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर का उपयोग करके ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम रेंडमाइजेशन की गई। इससे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रैंडमाइजेशन प्रक्रिया की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। रैंडमाइजेशन डीसी कार्यालय मंडी के वीसी रूम में की गई। ईवीएम के रैंडमाइजेशन के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम/वीवीपैट की सूची प्रदान की गई।
इस अवसर पर एडीएम मंडी डॉ मदन कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बालक राम, कांग्रेस पार्टी के अतिरिक्त जिला सचिव संजय शर्मा, बसपा उपाध्यक्ष सदर मंडी तारा सिंह, जिला सूचना अधिकारी अखिलेश भारती, तहसीलदार निर्वाचन राजेश कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन राजेश जोशी और हरनाम सिंह उपस्थित थे।