0 0 lang="en-US"> केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जिला हमीरपुर में 26 व 27 सितम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर होंगे - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जिला हमीरपुर में 26 व 27 सितम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर होंगे

Spread the Message
Read Time:6 Minute, 10 Second
26 सितम्बर को नादौन विधान सभा के लिए भरमोटी से तथा हमीरपुर विधान सभा के लिए खगल से करेंगे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन
मंत्री वीरेन्द्र कंवर 27 सितम्बर को सुजानपुर में होंगे
हमीरपुर 24 सितम्बर – ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु पालन एवं मत्स्य मंत्री वीरेन्द्र कंवर 27 सितम्बर को केंद्रीय सूचना प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ उपस्थित रहेंगे।
हमीरपुर 24 सितम्बर- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 26 सितम्बर को नादौन विधान सभा क्षेत्र के लिए भरमोटी से 11:30 बजे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन करेंगे। जिसमें लगभग 1 करोड़ 86 लाख हड़ेटा खड्ड पर निर्मित पुल, 1 करोड़ 15 लाख से जसाई सडक़ पर ढेली नाला पर निर्मित पुल, लगभग 92 लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विज्ञान प्रयोगशाला के भवन, लगभग 30 लाख से निर्मित हेल्थ सबसेंटर मंझियार, लगभग 24 लाख से पंन्साई, राम नगर, मंझेली सडक़ पर बने पुल, लगभग 23 लाख से निर्मित बटरान में कलवर्ट/पुल, लगभग 12.50 लाख से जसाई में निर्मित वेटरनरी डिस्पैसरी, लगभग 25 लाख से निर्मित सनाही के बदहेड़ा में हेल्थ सबसेंटर, लगभग 16 लाख से कलूर में प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट का उदघाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त भूपंल, धवाणी, धकरुन में निर्मित 63 केवीए सबस्टेशन, एलटी एक्सटैंसन गरोह में उटप रोपड़ी, गलोड़ में 11 केवीए गोस्विच तथा विभिन्न बिजली की तारों के रख रखाव संबंधी उपकरणों और समुदायिक केंद्र भरमोटी का उदघाटन करेंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद 3 बजे हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए खगल से 33/11 केवीए खगल, गसोता के 33/11 केवीए सबस्टेशन, सरांय भवन, प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट दड़ूही का उदघाटन करेंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त 33/11 केवीए सवस्टेशन उखली, पंचायत घर लग कडियार, पंचायत घर पुरली की अधारशिला रखेंगे तथा अकाशवाणी हमीरपुर के डिजिटाईजेशन होने के उपलक्ष्य पर इसका उदघाटन करेंगे।
केंद्रीय मंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 27 सितम्बर को 10 बजे बीड़ बगेहड़ा में 74.39 लाख से निर्मित सीएचसी सुजानपुर के पीएसए के प्ंलाट का उदघाटन, पीएचसी गुब्बर में 61.64 लाख और पीएचसी जंगलबैरी में 94.23 लाख से निर्मित स्टाफ क्वाटर, इलैक्ट्रीकल डिवीजन सुजानपुर, इलैक्ट्रीकल सब डिवीजन जंगल बैरी और चबूतरा, मर्यादा पुरषोतम श्री रामधाम, ग्रांम पंचायत के बगहेड़ा के द्वितीय तल, मुख्य मंत्री भवन पनोह, प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट पनोह का उदघाटन करेंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे।
उसके उपरांत सुजानपुर में ईट राईट मेले का उदघाटन करेंगे तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में लगभग 86.50 लाख से बनने वाले अतिरिक्त कमरों व पुस्तकालय हॉल, लगभग 11 करोड़ 50 लाख से निर्मित होने वाले सीएचसी सुजानपुर के अतिरिक्त भवन, भड़मेली में लगभग 61.10 लाख से निर्मित होने वाले जेई आफिस एवं आवास, ग्रांम पंचायत डूहक में 33 लाख, ग्रांम पंचायत पुरली में 40 लाख, ग्रांम पंचायत कुठेड़ा में 95 लाख, ग्रामं पंचायत मनिहाल में 33 लाख,ग्रांम पंचायत लग कडियार में 35 लाख, समुदायिक केंंद्र दरकोटी, ग्रांम पंचायत कुठेड़ा में 35 लाख से वनने वाले समुदायिक केंद्र की आधारशिला रखेंगे व जनसभा को संबोधिंत करेंगे।
उसके उपरांत सलौणी में 33/11 केवीए सबस्टेशन सलौणी में 7 करोड़ 87 लाख, 33/11 केवीए सबस्टेशन दांदडू 8 करोड़ 80 लाख , 33/11 केवीए सबस्टेशन उखली 5 करोड़ 54 लाख तथा 16 लाख से निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट धंगोटा का उदघाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त समुदायिक भवन गांव मंनवी, महिला मंडल भवन रमेहड़ा, पंचायत घर भोरंज के भवन, ग्रांम पंचायत अमरोह के प्रथम तल भवन, समुदायिक केंद्र ककरोट के प्रथम तल भवन, महिला मंडल भवन ककरोट, प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट मतलाणा, प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट पपलाह का उदघाटन करेंगे तथा पंचायत घर भौंखर के भवन की आधारशिला रखेंगे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version