0 0 lang="en-US"> जिला ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 व 11 मई को सिंथेटिक खेल मैदान अणु में होगी . पंकज भारतीय - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 व 11 मई को सिंथेटिक खेल मैदान अणु में होगी . पंकज भारतीय

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 35 Second

पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मई कोइसके बाद कोई पंजीकरण नहीं होगा

नंगें पांव नहीं दौड सकते हैं खिलाडी   

हमीरपुर जिला ऐथलेटिक्स संघ की वार्षिक प्रतियोगिता 10 व 11 मई को सिंथेटिक् खेल मैदान अणु में आयोजित की जाएगी। संघ की बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष पंकज भारतीय ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिन में आयोजित की जाएगी। 10 मई को अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 व पुरूष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता रहेगी।

11 मई को अंडर 8 अंडर 10 व अंडर 12 समूह में बालक व बालिकाओं दोनों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इस प्रतियोगिता के आधार पर जून माह में होने वाली प्रदेष स्तरीय प्रतियोगिता व नार्थ जोन प्रतियोगिता के लिए भी खिलाडियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 9 मई तय की गई है। इसके बाद किसी खिलाडी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। कोई भी खिलाडी इस प्रतियोगिता में नंगें पांव नहीं दौडेंगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाडी 30मी, 40मी, 50मी, 60मी, 100मी, 200मी, 400मी, 600मी, 800मी, 1500मी, 2000मी, 3000मी, 5000मीलंबी कूदगोला फेंक, 4 गुना 100 मी मिक्स रिले रेस में भाग लेंगे। खिलाडी अपने साथ अपनी आयु प्रमाण पत्रआधार कार्ड की कापी लेकर आएगें। 

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए खिलाडीकलब या फिर स्कूल महासचिव संदीप डडवाल पफोन नं 9418057867 या पिफर संगठन सचिव विजय राणा से फोन नंबर 9418060134 पर संपर्क कर सकते है।

बैठक में परशुराम  अवार्डी सुश्री पुष्पा ठाकुरउपाध्यक्ष विजय अतुलमहासचिव संदीप डडवालकोषध्यक्ष विजय राणासचिव अनिल शर्मासुनील धीमान,  करण डोगरासूरज ठाकुर उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version