Read Time:3 Minute, 18 Second
मनाली विधानसभा क्षेत्र 22 में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत राज्य की माध्यमिक विद्यालय कुकड़ी में विधानसभा मनाली 22 क्षेत्र में स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर एवं डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र डॉक्टर लाल सिंह ने चुनावी चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता की। लोगों के साथ चुनावी चौपाल कार्यक्रम में संवाद किया लोगों को लोकतंत्र के प्रति जागरुक करते हुए समझाया कि किसी भी कार्य को करने के लिए इच्छा शक्ति का होना बहुत आवश्यक है किसी भी कार्य को बिना इच्छा शक्ति से संपन्न नहीं किया जा सकता, इसी तरह लोकतंत्र में मतप्रतिशतता को बढ़ाने के लिए इच्छा शक्ति को जागृत करना होगा व लोगो को लोकतांत्रिक देश में रहते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस बात पर बल देते हुए मतदाता शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। गिरधारी लाल शर्मा ने
लोगो को मतदान की जानकारी दी। मतदाता जागरूकता के संदर्भ में लोगो को प्रत्येक मत के। महत्व बताया । लोकतंत्र को विकास का मुख्य आधार बताया।बिना किसी प्रलोभन व भय के अपने अधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रेरित किया एवम 1 जून को अवश्य वोट देने जाएं व दूसरो को भी वोट देने के लिए प्रेरित किया।
चुनावी चौपाल में लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को लोकतंत्र के महत्व के विषय में जानकारी दी,हमे किसी भी परिस्थिति में बूथ तक वोट देने जरूर जाना है यदि हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा तभी देश का विकास सही मायने में अच्छे से होगा लोगो को संदेश देने का प्रयास किया।
गौर रहे ये पोलिंग बूथ मनाली विधानसभा 22 के अंतर्गत आता है व अति दुर्गम क्षेत्र में से एक है। एवम विगत लोकसभा चुनाव में 58%मतदान इस केंद्र पर हुआ था।
इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी प्रीतम सिंह,गिरधारी लाल शर्मा रहे। मनाली 22 के नोडल अधिकारी डा दुनी चंद राणा ने जिला स्वीप टीम व विशेष अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया । स्थानीय बीएलओ राम लाल ,डोलना देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।