0 0 lang="en-US"> 28 सितम्बर को शुरु होगा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल चम्याणा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

28 सितम्बर को शुरु होगा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल चम्याणा

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 43 Second

28 सितम्बर को सुबह 11 बजे श्री जय राम ठाकुर।, अटल सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल शिमला का उद्घाटन करेंगे।  साथ में वोह उनत नैदानिक केंद्र एवं क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे।  जून 2017 में इस हॉस्पिटल को बनाने के लिए टेंडर निकले थे और टेंडर डॉक्यूमेंट के हिसाब से इसे 22 महीने मैं पूरा करना था परन्तु यह 2019 के बदले अब 2022 में जा के शुरू होने जा रहा है।   ऐइम्स बिलासपुर और सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल चम्याणा  के शुरू होने से हिमाचल वासियों को पी जी आई  चंडीगढ़ के धके खाने में थोड़ी निजात मिलेगी। दूसरी तरफ़ प्रदेश का दूसरा सब से बड़ा हॉस्पिटल टांडा में सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक छोटा पड़ना शुरू हो गया है और उसको बढ़ाने की सख्त जरूरत है।  नए कॉलेज अभी तक अपनी पूरी क्षमता में काम शुरू नहीं कर पाए हैं।

एक तरफ हिमाचल में इतने डॉक्टर निकलने शुरु हो गए है कि उनको नौकरी मिलने में मुश्किल आ रही है और यह स्तिथि  अगले साल से और  गंभीर हो जाएगी जब मंडी , चम्बा और हमीपुर से भी डॉक्टर निकलने शुरू हो जायेंगे। नई सरकार को इन सभी चुनौतियों से आते ही झूझना पड़ सकता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version