मंडी, 08 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवन के क्षतिग्रस्त तथा स्कूल के स्तरोन्नत होने के कारण उनके भवन तथा मतदान केंद्र के नाम में परिवर्तन किया गया है।
उन्होंने बताया कि दं्रग विधानसभा क्षेत्र के हणोगी मतदान केंद्र जो राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुंगर में स्थापित किया गया था उसे कम्यूनिटी हाल समीप गौ सदन हणोगी में परिवर्तित किया गया है। इसी तरह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के हियूण मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला हियूणगलू से महिला मंडल भवन हियूण दोयम तथा बल्ह विधानसभा क्षेत्र के घड़यात्र मतदान केंद्र को पंचायत घर लुहाखर से पटवार खाना घड़यात्र में बदला गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह दं्रग विधानसभा क्षेत्र के बरधान मतदान केंद्र को राजकीय उच्च पाठशाला बरधान से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरधान, चेलिंग मतदान केंद्र को राजकीय माध्यमिक पाठशाला मठियाना स्थित टिक्कन से राजकीय उच्च पाठशाला मठियाना स्थित टिक्कन जबकि खिल मतदान केंद्र को राजकीय माध्यमिक पाठशाला खिल से राजकीय उच्च पाठशाला खिल में परिवर्तित किया गया है।
मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन
Read Time:1 Minute, 51 Second