0 0 lang="en-US"> रेडक्रॉस दिवस पर लगाया गया रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविरअतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

रेडक्रॉस दिवस पर लगाया गया रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविरअतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 40 Second

धर्मशाला, 9 मई: जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा गत दिवस विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर जिला कांगड़ा के सभी उपमंडलों में आयोजन किये गये, इस वर्ष रेडक्रॉस दिवस का थीम कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव है ।

  इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दाड़ी में रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर प्रोबेशनर, आई0ए0एस0 डॉ0 अंजली गर्ग इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि भी उपस्थित रही ।

  इस शिविर में 30 रक्तदानियों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा लगभग 50 व्यक्तियों की निःशुल्क चिकित्सा जांच की गई । इसी के साथ शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क रक्त के स्तर की जांच एवं ब्लड ग्रुप की जांच की सुविधा भी प्रदान की गई तथा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई । इस शिविर में रक्तदानियों को सोसायटी द्वारा मुख्य अतिथि से रक्तदाता प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । 

  इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा जिला कांगड़ा के सभी उप मंडलों में विभिन्न उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 110 रक्तदानियों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा उपमण्डल स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया । 

  इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी, द्वारा सभी सरकारी, निजी स्कूलों में भी विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया तथा कई प्रकार के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किये गये ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version