मंडी, 13 मई। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता और वोटर जागरूकता के लिए सदर मंडी विधानसभा के अर्न्तगत आने वाले नगर निगम एरिया और ग्राम पंचायतों में 15 मई कोविशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए स्थानीय लोगों को जोड़कर कमेटियों का गठन किया गया है जो 15 मई को निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा चुनाव में सदर विधानसभा से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता के लिए श्रमदान जरूरी और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी थीम को लेकर यह विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के दिन 15 मई को कमेटियों में शामिल लोग निर्धारित स्थलों पर सुबह ठीक 7 बजे एकत्रित होकर स्वच्छता अभियान प्रारंभ करेंगे ।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 15 मई कोवे इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने। लोगों की सक्रिय सहभागिता से यह अभियान सफल हो पाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त और खण्ड विकास अधिकारी को इस संबंध में जरूरी आदेश दिए जा चुके हैं।