0 0 lang="en-US"> मंडी संसदीय क्षेत्र से कुल 14 नामांकन दाखिल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मंडी संसदीय क्षेत्र से कुल 14 नामांकन दाखिल

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 52 Second

मंडी, 14 मई । 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए । यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी 2-मंडी संसदीय क्षेत्र, अपूर्व देवगन ने दी ।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कंगना रनोत आयु 37, पुत्री अमर दीप रनौत, गांव व डाकघर भाबंला, तहसील बलद्वाड़ा, जिला मंडी, गोबिंद सिंह ठाकुर, आयु 55 वर्ष, गांव कनयाल, डाकघर छयाल, तहसील मनाली, जिला कुल्लू ने भाजपा कवरिंग उम्मीदवार, लायक राम नेगी, आयु 60 वर्ष पुत्र छेरिंग सुख, गांव सांगो, डाकघर कटगांव तहसील निचार, जिला किन्नौर तथा दिनेश कुमार भाटी आयु 56, पुत्र लाखन सिंह, गांव दिपपुर ढांडा, तहसील गनौर, जिला संबल, उत्तर प्रदेश ने आजाद उम्मीदवार के रूप में, सुभाष मोहन स्नेही, आयु 46 वर्ष, पुत्र एम.एल. स्नेही, गांव व डाकघर निरमंड, जिला कुल्लू ने आजाद, राखी गुप्ता, आयु 52 वर्ष  पत्नी संतोष गुप्ता, जवाहर नगर, मंडी ने आजाद, सुख राम, आयु 38 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय अमर चंद, गांव चतानी, डाकघर नेवली, तहसील व जिला कुल्लू ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया ।
इससे पूर्व महेश कुमार सैणी ने हिमाचल जनता पार्टी, आशुतोष महंत ने निर्दलीय, विक्रमादित्य सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुंदर सिंह ठाकुर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग, प्रकाश चंद भारद्वाज ने बहुजन समाज पार्टी, नरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी तथा  विनय कुमार ने भारतीय परिवार पार्टी की ओर से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 17 मई सायं 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version