0 0 lang="en-US"> सामान्य पर्यवेक्षक मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सामान्य पर्यवेक्षक मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 41 Second
कुल्लू 16 मई 2024
लोकसभा आम चुनाव के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनीत नंदनवार ने आज  कुल्लू जिला में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षर: अक्षर:अनुपालना सुनिश्चित बनाएं ताकि निष्पक्ष,स्वतंत्र ,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके।
 उन्होंने इस अवसर पर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न तैयारियों व प्रबंधो की जानकारी हासिल की तथा आवश्यक दिशा निर्देश  जारी किए।
सामान्य पर्यवेक्षक  ने चुनाव प्रक्रिया में तैनात अधिकारियों के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी हासिल की तथा कहा कि प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही सामने न आए।
 उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट, मतगणना केंद्रों,स्ट्रांग रूम में आवश्यक प्रबन्धों तथा मतदान पर तैनात होने वाले कर्मचारी,अधिकारियों, पुलिस व होमगार्ड की तैनाती सबंधी जानकारी भी हासिल की। उन्होंने मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार आवश्यक सुविधाओं संबंधी जानकारी भी हासिल की ।
उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं  व सेवारत मतदाताओं के लिए मतदान के लिए किए गए प्रबन्धों के बारे जानकारी हासिल की।
सामान्य पर्यवेक्षक ने सी विजिल एप्प, सुविधा एप्प, एमसीएमसी ,कंट्रोलरूम, पोस्टल बैलट व अन्य प्रबंधों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
उन्होंने चुनाव कार्य में तैनात अधिकारियों व कर्मचारी को कर्तव्य  निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि डियूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को  मतदान के समय में पूरी तरह से गोपनीयता सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए तथा मतदान वाले दिन निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश प्रबन्ध सुनिश्चित बनाने को कहा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरूल एस रवीश ने जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू, बंजार, मनाली व आनी  में निष्पक्ष, स्वतंत्र  व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने को लेकर किए गए विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी।
 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, तहसीलदार निर्वाचन वीना देवी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवार ने कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला पतलीकुल में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मतदान केंद्रों पर प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में एआरओ एवं एसडीएम मनाली विधानसभा रमन शर्मा से जानकारी हासिल की।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version