0 0 lang="en-US"> सामान्य पर्यवेक्षक ने ली नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की रिपोर्ट - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सामान्य पर्यवेक्षक ने ली नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की रिपोर्ट

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 54 Second

हमीरपुर 17 मई। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया ने शुक्रवार शाम को यहां हमीर भवन में आयोजित बैठक के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य अधिकारियों से नामांकन वापसी प्रक्रिया और उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन से संबंधित रिपोर्ट ली।
इसके अलावा उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़े सुजानपुर, बड़सर, कुटलैहड़ और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों से भी नामांकन वापसी प्रक्रिया और उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न आवंटन प्रक्रिया की जानकारी ली।
श्याम लाल पूनिया ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चुनाव चिह्नों के आवंटन के बाद अगली प्रक्रिया को भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित अवधि के भीतर पूर्ण करवाएं। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्र नाथ शुक्ला और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version