शिमला, 17 मई –
4-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र (अ.जा.) रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के चुनाव एजेंट के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 4-शिमला लोकसभा क्षेत्र के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव, व्यय पर्यवेक्षक अजेय मलिक एवं पुलिस पर्यवेक्षक अभिषेक जोरवाल भी उपस्थित रहे।
रिटर्निंग अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों के चुनाव एजेंटों को चुनाव के संबंध में जारी किए गए नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 4-शिमला (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक द्वारा प्रत्येक उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का अनिवार्य रूप से 3 (तीन) बार निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण 21, 25 एवं 30 मई, 2024 को प्रातः 11 बजे विलिस पार्क शिमला में किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों के चुनाव एजेंटों को यह निरीक्षण करवाने के लिए विशेष आग्रह किया।
अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला शिमला में लोकसभा मतों की गिनती 4 जून, 2024 को प्रातः 8 बजे से हर एक विधानसभा क्षेत्र में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में, ठियोग विधानसभा क्षेत्र की राजकीय आईटीआई ठियोग में, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में, शिमला विधानसभा क्षेत्र की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की राजकीय डिग्री महाविद्यालय संजौली में, जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की ठाकुर रामलाल राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल में एवं रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की राजकीय तकनीकी महाविद्यालय रोहडू में मतों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 04-शिमला संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के सभागार में की जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिला में ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग 22 मई से 25 मई, 2024 तक प्रातः 9:00 बजे से शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों एवं उनके चुनाव एजेंट से आग्रह किया की इस कार्य के दौरान वह अवश्य रूप से उपस्थित रहे ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट की दूसरी रेंडमाइजेशन 19 मई, 2024 को प्रातः 10:00 बजे उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की जाएगी, उन्होंने सभी प्रत्याशियों एवं चुनावी एजेंटो से आग्रह किया कि इस दौरान वह अवश्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि दूसरी रेंडमाइजेशन के दौरान ही ईवीएम तथा वीवीपैट की पेयरिंग भी की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के उपरांत जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम तथा वीवीपैट वेयरहाउस फागू में जमा होंगी।
रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशियों के चुनाव एजेंट के साथ बैठक कर दी चुनावी प्रक्रिया की जानकारी
Read Time:6 Minute, 21 Second
बैठक में बताया गया कि आईटीआई चौड़ा मैदान में स्टेट क्लीयरेंस सेंटर स्थापित किया गया है, जहां पोस्टल बैलेट का आदान-प्रदान होगा। सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट का आदान-प्रदान 22 मई, 28 मई और 2 जून, 2024 को होगा।
उन्होंने मॉक पोल के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अगर किसी ईवीएम में कोई खराबी का मामला सामने आता है तो सम्बंधित सेक्टर अधिकारी द्वारा उसे तुरंत बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि 01 जून 2024 को मतदान संपन्न होने के पश्चात 7 विधानसभा क्षेत्र की सी एवं डी ईवीएम वेयरहाउस फागु के विभिन्न कमरों में आगामी निर्देशों तक जमा की जाएगी।
अनुपम कश्यप ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट करवाने के लिए पार्टियां 20 मई से घर-घर जाना आरम्भ करेंगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज, तहसीलदार निर्वाचन राजेंदर शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।