0 0 lang="en-US"> दो साल दो महीने का इंतजार और दर्ज हुई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दो साल दो महीने का इंतजार और दर्ज हुई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 39 Second

अर्की: 17 मई 2024
अर्की पुलिस थाना में 9 मार्च  10मार्च 2022 को हिरासत हिंसा मामले में आरोपी पुुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार अर्की निवासी ने यह प्राथमिकी 156-3 के अन्तर्गत करवाई है।
एफआईआर संख्या0038-2024 में शिकायतकर्ता ने इससे पहले अर्की न्यायालय , फिर माननीय उच्च न्यायालय में उसके साथा पुलिस थाना अर्की में मारपीट और गंभीर चोटें लगने बारे न्याय की गुहार लगाई थी।
आरोपी पुलिसकर्मियों पर फिलहाल धारा325.504,506. और 34 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और इस मामले में अन्वेषण के लिए पुलिस अधिक्षक दाडंलाघाट संदीप शर्मा को दायित्व सीजेएम सोलन द्वारा 22 अप्रैल 2024 को दिया गया हैँ, उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस थाना अर्की में तैनात भूतपूर्व एसएचओ राम लाल, मुख्य आरक्षी चुनी लाल और आरक्षी प्रदीप पर यह प्राथमिकी दर्ज हुई है।
िशिकायकर्ता ने यहां जारी प्रेस ब्यान में बताया कि वे माननीय उच्च न्यायालय और सीजेएम कोर्ट सोलन के न्यायाधिशों का धन्यवाद करते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version