0 0 lang="en-US"> आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 34 Second

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के चारों संसदीय क्षेत्रों के लिए फोटोेयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 1 अप्रैल, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को 14 मई को पूरा कर लिया गया है। 
उन्होंने कहा कि 14 मई, 2024 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार प्रदेश में कुल 5711969मतदाता पंजीकृत हैं, जो 5 जनवरी, 2024 को किए गए अंतिम प्रकाशन से 89212 अधिक हैं। 
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के कारण 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं में वर्ष 2019 की तुलना में 19285 की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में इस आयु वर्ग के 152390 मतदाता थे, जो वर्तमान में अब बढ़कर 171675 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल मतदाताओं की तुलना में इस आयु वर्ग के मतदाताओें की वर्ष 2019 में प्रतिशतता 2.8 थी, जबकि अब यह प्रतिशतता बढ़कर 3.10 हो गई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के कुल 5330154मतदाताओं के मुकाबले अब 381815 मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इस समयावधि में 7.16 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। 
मनीष गर्ग ने बताया कि अब राज्य में कुल 5645579सामान्य मतदाता हैं, जिनमें 2848326 पुरुष, 2797218महिलाएं और 35 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के अलावा 66390 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में दिव्यांगजन मतदाताओं की कुल संख्या 37852 थी, जो अब बढ़कर 57775 हो गई है, जिनमें 52.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान कुल मतदाताओं में दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं की प्रतिशतता 0.71 प्रतिशत से बढ़कर 1.01 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के कुल जनसंख्या लिंगानुपात के मुकाबले वर्ष 2019 में 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 980 था, जो अब बढ़कर 982 हो गया है। 
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर में 1254 शतायु मतदाता हैं और 60835 मतदाता ऐसे हैं, जो 85 वर्ष की आयु से अधिक हैं।
श्री गर्ग ने कहा कि यह सभी मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट ूूूण्बमवीपउंबींसण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध हैं तथा कोई भी व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सूची में पंजीकृत अपने नाम का निरीक्षण कर सकता है। 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version