धर्मशाला, 18 मई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र के विद्यार्थियों के लिए लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राजनीतिक विभाग के विभाग अध्यक्ष. हेतराम ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों और युवाओं से मतदान करने हेतु आह्वान किया ।ं
विद्यार्थियों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु प्रेरक पोस्टर व नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया तत्पश्चात मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉक्टर डीपी वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार , नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर संदीप धीमान, श्री राजेंद्र कुमार शर्मा ,डॉ विपिन शर्मा, डॉक्टर पूनम सहित रोबर रेंजर के स्वयंसेवक एवं विभिन्न विभागों के 165 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Read Time:2 Minute, 4 Second