Read Time:1 Minute, 46 Second
चंबा, 18 मई
एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भट्टियात पारस अग्रवाल की अध्यक्षता में आज स्वीप टीम द्वारा चुवाड़ी चौगान में चुनावी मेले का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना व चुनाव को पर्व की तरह मनाना था।
पारस अग्रवाल ने मतदान के महत्व को लेकर विभिन्न जानकारियां साझा करते हुए सभी लोगों से 1 जून को मतदान करने का आग्रह किया।
मेले में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर मतदान का प्रचार किया और भारत का नक्शा बनाकर आकर्षण प्रस्तुति दी ।
मेले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी, हिमालयन पब्लिक स्कूल, किड्स कैम्प स्कूल , प्रियदर्शनी बीएड कॉलेज के छात्रों ने रैली में हिस्सा लिया।
युवाओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके अलावा मटका फोड़, चेयर रेस, रस्सा कसी गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें युवा मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उप मंडलीय स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आकाशदीप सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।