0 0 lang="en-US"> रैंडमाइजेशन से मतगणना के लिए 746 कर्मी शॉर्टलिस्ट - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

रैंडमाइजेशन से मतगणना के लिए 746 कर्मी शॉर्टलिस्ट

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 51 Second

मंडी, 20 मई। लोकसभा चुनावों की चार जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में वीसी रूम में पहली रैंडमाइजेशन से 746 मतगणना कर्मियों को शार्टलिस्ट किया गया। मतगणना के लिए 116 काउंटिंग सुपरवाइजर, 141 काउंटिंग असिस्टेंट और 116 माइक्रो अब्ज़र्वर  नियुक्त होंगे। जिला में मतगणना के लिए मंडी, सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर, सरकाघाट और संस्कृति सदन में बनाए गए मतगणना केन्दों में शार्ट लिस्ट किए गए कर्मी मतगणना करेंगे। इनकी पहली रिहर्सल 22 मई को संस्कृति सदन में होगी। 
संस्कृति सदन में पूरे संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलेट और इटीपीबीएस मतों  की गिनती होगी। जबकि मंडी डिग्री कॉलेज में स्थापित होने वाले मतगणना केंद्र में  मंडी और बल्ह विधानसभाओं के मतों की, सुन्दरनगर में करसोग, सुंदरनगर और नाचन और सराज विधानसभाओं के मतों की, जोगिंद्रनगर में द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभाओं के मतों की और सरकाघाट मतगणना केंद्र में सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभाओं के मतों की गिनती की जाएगी। 
इस अवसर पर एडीएम डॉ मदन कुमार, तहसीलदार निर्वाचन राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।   

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version