0 0 lang="en-US"> मुख्य मंत्री 26 सितंबर को सराज क्षेत्र के प्रवास पर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मुख्य मंत्री 26 सितंबर को सराज क्षेत्र के प्रवास पर

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 42 Second

मंडी, 25 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर 26 सितंबर सोमवार को मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के एक दिन के प्रवास पर रहेंगे। सहायक आयुक्त मंडी राकेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 8.45 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, बगशैड पहुंचेंगे तथा प्रातः 10 बजे वर्चुअल माध्यम से शिमला-दिल्ली-शिमला के बीच अलाईंस एयर फलाईट के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे । इसके बाद प्रातः 10.45 बजे बगशैड में 50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल के भवन, आईटीआई भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बगशैड के अतिरिक्त भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांडा का लोकार्पण करेंगे साथ ही बगशैड में संयुक्त कार्यलय भवन, खली मोड-सुराह सड़क में सुराह खड्ड पर बनने वाले पुल तथा स्वास्थ्य उप-केंद्र सुराह के भवन की आधारशिला भी रखेंगे । इसके उपरांत बगशैड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।
मुख्यमंत्री इसके बाद प्रातः 11.30बजे परवाड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाड़ा के अतिरिक्त भवन तथा उठाऊ पेयजल योजना टिक्कर, बह तथा बटैण का उदघाटन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन परवाड़ा लेवल-3 की आधारशिला रखने के बाद परवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे ।
दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर केलोधार पहुंचेंगे तथा यहां पर कनिष्ट अभियंता कार्यालय-कम-आवासीय भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलोधार में विज्ञान प्रयोगशाला का उदघाटन करेंगे साथ ही आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन डडोह, तथा जल शक्ति विभाग विभाग के निरीक्षण हट की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि दोपहर बाद 2 बजे मुख्यमंत्री बाड़ा में पशु अस्पताल भवन, बाड़ा, उठाउ पेयजल योजना सरोआ, सुसरानी तथा कोटला खुनाला तथा उठाउ पेयजल योजना बह का शिलान्यास जबकि पयेजल योजना तांदी,सरोआ,े थरजूण, मुसरानी, बस्सी, देवधार तथा खारसी, उठाउ पेयजल योजना कालीगड़ व बाड़ा तथा निरीक्षण हट बाड़ा का उदघाटन करेंगे। इसके बाद बाड़ा में जनसमूह को भी संबोधित करेंगे ।
दोहपर बाद 3.45 बजे मुख्यमंत्री बाखली में नेचर पार्क बाखली का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे जबकि सायं 5 बजे हणोगी में केबल धारित पुल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारटी का उदघाटन करने के बाद हणोगी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।
मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव परिधि गृह मंडी में करेंगे ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version