डी.सी. जतिन लाल ने बताया कि 14वीं बटालियन की एनडीआरएफ टीमजिला ऊना में प्रवास के लिए पहुंची है। इस समय के दौरान यह टीम प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव बारे जागरूक करने के लिए31 मई तक तक जिला के विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक अभ्यास करवाएगी।इस बारे में उपायुक्त जतिन लाल ने एन.डी. आर. एफ. की टीम के साथ बैठककी और अभ्यास पर चर्चा की। उपायुक्त ने जिला आपदा प्लान, इनवेंटरीलिस्ट, महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी तथा जिला ऊना का प्रोफाइल एन. डी.आर. एफ. की टीम को सौंपा और उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि यहअभ्यास सफल होगा तथा इससे आपदाओं से बेहतर ढंग से निपटने में मददमिलेगी।
इसी कड़ी में 21 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देहलां मेंछात्रों व कर्मचारियों के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण कार्यक्रम काआयोजन किया गया । 22 मई को आईऑसीएल, इंडेन बॉटलिंग प्लांटरायपुर सहोड़ां में स्थानीय प्रबंधन अधिकारियों के साथ असुरक्षित प्रोफाइलबारे बैठक की संबंधित जानकारी एकत्रित की ।