हमीरपुर 22 मई। मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए पूर्वाभ्यास स्थल और रवानगी स्थल पर फेसिलिटेशन सेंटर (सुविधा केंद्र) बनाए जाएंगे।
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 24, 25 और 30 मई को बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू में पूर्वाभ्यास स्थल के साथ ही सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार 31 मई कोब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में सुविधा केंद्र बनाया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि बड़ू में 24 और 25 मई को दूसरे पूर्वाभ्यास के दौरान पोस्टल बैलेटिंग का समय दोपहर बाद ढाई बजे से सायं 5 बजे और 30 मई को तीसरे पूर्वाभ्यास के दौरान दोपहर बाद 3 से सायं 5 बजे तक रहेगा। जबकि, मतदान टीमों की रवानगी के दिन 31 मई को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में पोस्टल बैलेटिंग का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे रहेगा।
एसडीएम ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रक्रिया के अवलोकन एवं निगरानी के लिए अपने-अपने एजेंट नियुक्त कर दें। उन्होंने कहा कि अधिकृत एजेंटों के पास भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों के बगैर एजेंटों को सुविधा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सुविधा केंद्रों पर पोस्टल वोटिंग के लिए एजेंट तैनात करें प्रत्याशी
Read Time:2 Minute, 25 Second