कुल्लू मई 22.
परमश्रद्धेय सद्गुरु गीतानंद जी महाराज ‘भिक्षु’ जी कीअसीम अनुकम्पा से 21 वां वार्षिकोत्सव एवं नवनिर्मितमंदिर की देव मूर्ति स्थापना दिवस की पंचम वर्षगांठके उपलक्ष श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 23 मईगुरुवार से 30 मई गुरुवार तक श्री गीता कुटीररामशीला में आयोजित किया जा रहा है। इसमें श्रीगीता कुटीर तपोवन हरिद्वार से श्री स्वामी मुक्तानन्दजी ‘भिक्षु’ व श्री स्वामी किरण जी ‘भिक्षु’ का सानिध्यव प्रवचन और आशीर्वचन होंगे। कथावाचक पं० श्रीयोगेश शर्मा दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथाउच्चारण करेंगे। हर वर्ष की भांति, कलश यात्रा 23मई को सुबह 10.30 बजे हनुमान मंदिर रामशिला सेआरम्भ होगी व अखाड़ा बाज़ार होते हुए वापसरामशीला 12 बजे पहुंचेगी। कलश यात्रा के उपरांतनाश्ता व प्रतिदिन कथा उपरांत 5 बजे ब्रह्मभोज का भीआयोजन रहेगा। वहीं, 26 मई को भजन संध्या काआयोजन किया जाएगा जिसमें लाल सिंह एंड ग्रुपसंगत को आनंदित करेंगे। इस दिन धाम का भीआयोजन होगा। 23 से 29 मई तक सुबह देवी पूजन, दोपहर को कथा तथा सायंकाल को भंडारे काआयोजन होगा। 30 मई को हवन, संत प्रवचन एवंआर्शीवचन के पश्चात् पूर्णाहुति एवं कन्या पूजनहोगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।समस्त गीता आश्रम परिवार ने आम जनमानस सेकार्यक्रम में सम्मिलित होकर आयोजन की शोभाबढ़ाने का आग्रह किया किया है।