0 0 lang="en-US"> कलश यात्रा से आरम्भ हुआ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कलश यात्रा से आरम्भ हुआ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 35 Second

कुल्लू मई 23 .

धार्मिक कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरम्भ आज गीता आश्रम रामशीला में हुआ। अनुयायिओं और संगत ने हनुमान मंदिर रामशिला से होकर अखाड़ा बाज़ार होते हुए वापस रामशीला तक मंत्रोचारण व भजन पाठ करते हुए पारम्परिक वाद्य यंत्रों और बजंतरियों के साथ यात्रा निकली । गीता आश्रम के अनुयायी देवेश मिश्रा ने कहा कि परमश्रद्धेय सद्गुरु गीतानंद जी महाराज ‘भिक्षु’ जी की असीम अनुकम्पा से, हर वर्ष की भांति 21 वां वार्षिकोत्सव एवं नवनिर्मित मंदिर की देव मूर्ति स्थापना दिवस की पंचम वर्षगांठ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कथा वाचक पं० श्री योगेश शर्मा दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथा उच्चारण करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार से श्री स्वामी मुक्तानन्द जी ‘भिक्षु’ व श्री स्वामी किरण जी ‘भिक्षु’ का सानिध्य व प्रवचन और आशीर्वचन होंगे।
भागवत यज्ञ के मुख्य यजमान मोहिंद्र गुप्ता ने कहा, “प्रभु और गुरुकृपा से उन्हें ये अवसर प्राप्त हुआ है। प्रतिदिन कथा उपरांत 5 बजे ब्रह्मभोज का भी आयोजन रहेगा।  वहीं, 26 मई को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाल सिंह एंड ग्रुप संगत को आनंदित करेंगे। इस दिन धाम का भी आयोजन होगा।” उन्होंने बताया कि 23 से 29 मई तक सुबह देवी पूजन, दोपहर को कथा तथा सायंकाल को भंडारे का आयोजन होगा।  30 मई को हवन, संत प्रवचन एवं आर्शीवचन के पश्चात् पूर्णाहुति एवं कन्या पूजन होगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

समस्त गीता आश्रम परिवार ने आम जनमानस से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया किया है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version