0 0 lang="en-US"> राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में द्वितीय चुनाव पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में द्वितीय चुनाव पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन 

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 31 Second
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में आज द्वितीय चुनाव पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में विशेषकर मतदान करवाने में पोलिंग पार्टी की अहम भूमिका रहती है।ऐसे में पोलिंग पार्टी में शामिल सभी  अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम को गंभीरता से ले तथा किसी भी प्रकार की शंकाओं का पूर्वाभ्यास के दौरान ही समाधान सुनिश्चित बना ले ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई गलती न हो।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारीयों के प्रशिक्षण के  प्रति सवेदनशील है।उन्होंने कहा कि  पोलिंग पार्टी को टीम भावना से कार्य करना चाहिए क्योंकि सभी की मतदान प्रक्रिया में अहम भूमिका रहती है।  उन्होंने आग्रह किया कि सभी मतदान कर्मी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से ग्रहण करें। लोकतंत्र में एक निष्पक्ष,एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करने में निर्वाचन कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से हैंड बुक  में शामिल एक बिंदु का गम्भीरता से अध्यन करने पर बल दिया ताकि किसी भी गलती से बचा जा सके।
 कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा
ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट, वीवीपैट को स्थापित करने व उसके प्रयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के दौरान लगने वाले विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी देते हुए उनके प्रयोग के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में भी बताया ।
 उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर  मतदान आरम्भ होने से दो घंटे पहले पूरी व्यवस्थाएं जांच करके सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें.
सभी प्रत्याशियों के पोलिग एजेंट के सामने मोक पोल करवाकर मशीन से निकली हुई पर्चियों को सीलबंद लिफाफे में बंद कर लें।  यदि कोई पोलिंग एजेंट समय पर उपस्थित नहीं होता है तो 15 मिनट की प्रतीक्षा करने के उपरांत उनकी अनुपस्थिति में भी मॉक पोल सुचारू रूप से आरम्भ कर दें।
पोलिंग पार्टी को मास्टर ट्रेनर डॉ हीरामणि, डॉ खेमचंद, राजकुमार व अजय कम्बोज  ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर एआरओ कुल्लू एवं उपमंण्डलधिकारी  कुल्लू विकास शुक्ला  व अन्य उपस्थित थे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version