0 0 lang="en-US"> जिला में अब तक 1011 अब्सेंटी मतदाताओं ने किया मतदान- मुकेश रेपसपाल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला में अब तक 1011 अब्सेंटी मतदाताओं ने  किया मतदान-  मुकेश रेपसपाल

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 3 Second
चम्बा, 24 मई
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव -2024 के तहत  अब्सेंटी वोटरों को  मतदान करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के  दिशा-निर्देशनुसार अब तक ज़िला की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में  1011 मतदाताओं ने  अपने मताधिकार का प्रयोग किया है ।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 175, शारीरिक रूप से  दिव्यांग 36 मतदाताओं ने  मतदान किया है।
विधानसभा क्षेत्र भरमौर  से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि  85 वर्ष से अधिक आयु वाले 139 व शारीरिक रूप से दिव्यांग 25 तथा  आवश्यक सेवाओं में तैनात 5 सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी मतदाताओं ने   मतदान किया है।
मुकेश रेपसपाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 175 व शारीरिक रूप से दिव्यांग 31 मतदाताओं ने  मतदान किया है।
इसी तरह डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 131 व शारीरिक रूप से अक्षम 56 मतदाताओं ने  अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
विधानसभा क्षेत्र भटियात  से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि  85 वर्ष से अधिक आयु वाले 176 व शारीरिक रूप से दिव्यांग 62 मतदाताओं ने मतदान किया है।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार  85 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग , कोरोना पॉजिटिव तथा आवश्यक सेवाओं में तैनात सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अब्सेंटी वोटर  की सूची में शामिल किया गया है।
इनमें आवश्यक सेवाओं में तैनात सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान के लिए   उपमंडल स्तर पर विशेष मतदान बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग , कोरोना पॉजिटिव  मतदाताओं की सुविधा के लिए उनके घर-द्वार पर मतदान करवाया जा रहा
है ।  मतदान प्रक्रिया 28 मई तक जारी रहेगी ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version