Read Time:2 Minute, 1 Second
चंबा 24 मई 2024,
कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला चंबा के लोकसभा चुनावों के व्यय निगरानी से संबंधित अधिकारियों से व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चौधरी ने वर्चुअल बैठक की। बैठक में प्रतिभा चौधरी ने सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षकों तथा व्यय निगरानी से संबंधित नोडल अधिकारियों की कार्यप्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सहायक व्यय पर्यवेक्षकों तथा व्यय निगरानी से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारीयों को निष्पक्ष, भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए अपनी भूमिकाओं का गंभीरता से निर्वाहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न करवाने के लिए पार्टियों और प्रत्याशियों के व्यय पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक चंबा से चुनावों से संबंधित कानून व्यवस्था बारे विस्तृत चर्चा की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में व्यय निगरानी से संबंधित टीमों की कार्य प्रगति व तैनाती के अलावा एमसीएमसी के माध्यम से की जा रही पेड न्यूज की निगरानी व प्रमाणीकरण, कानून व्यवस्था तथा चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवैध शराब व धन की वसूली वारे भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित।