0 0 lang="en-US"> सफल लोकतंत्र का प्रमाण ही जन सहभागिता- विवेक शर्मा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

 सफल लोकतंत्र का प्रमाण ही जन सहभागिता- विवेक शर्मा

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 10 Second

कुल्लू 25  मई

‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’
कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलुग्रा एवं  शाट में खादी बोर्ड विकास अधिकारी विवेक शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। विवेक शर्मा ने कहा लोकतंत्र में जन सहभागिता अधिक से अधिक होनी चाहिए इस हेतु हमें मिलकर कार्य करना होगा  ।
  प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जिस देश में रहती है उस देश का लोकतंत्र मजबूत हो जाता है लोकतंत्र के मजबूत आधार में लोगों की भागीदारी विशेष रूप से अहम भूमिका निभाती है एवं सफल लोकतंत्र का प्रमाण ही जन सहभागिता है।  इसलिए हमें प्रत्येक जनमानस को वोट देने के लिए प्रेरित करना है।
जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी श्यामलाल हांडा ने कहा देश के विकास के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजबूत होना आवश्यक है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमें प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाना होगा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा सभी नागरिक बनें। यह तभी सार्थक होगा जब प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा । प्रत्येक नागरिक तक यह संदेश पहुंचाने के लिए आप सभी विद्यालय के विद्यार्थी एक उत्तम संदेशवाहक हैं।  यह संदेश आप अपने घर ,गांव व मोहल्ले तक पहुंचाएं कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान अवश्य करें ।
चुनावी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई ,इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों जिसमें नारा लेखन में प्रथम भावना, चित्र लेखन प्रतियोगिता में वंशिका, निबंध प्रतियोगिता में रीना ,जलुग्रा स्कूल में नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम माला शर्मा

द्वितीय स्थान आरव पराशर , चित्र लेखन में प्रथम दिव्या ,नितिका द्वितीय स्थान अनिता आदि को चुनाव स्मृति स्मारिका पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती भावना सागर ने विशेष अतिथि एवं जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी श्यामलाल हांडा व सुनील कुमार का विद्यालय में पधारने पर स्वागत किया।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version