0 0 lang="en-US"> भरमौर से पांगी पहुंची 55 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें – मुकेश रेपसवाल। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

भरमौर से पांगी पहुंची 55 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें – मुकेश रेपसवाल।

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 14 Second
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भरमौर (अज) विधानसभा क्षेत्र से संबंधित उपमंडल पांगी के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) हेलीकॉप्टर द्वारा 25 मई दिन शनिवार को पांगी घाटी के उपमंडल मुख्यालय किलाड़ पहुंचा दी गई। इससे पहले मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया भरमौर में ही पूरी कर ली गई है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर से संबंधित पांगी उपमंडल में कुल 39 मतदान केंद्र हैं जहां के लिए कुल 55 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित पहुंच दी गई है। उन्होंने बताया कि पांगी उपमंडल के 39 मतदान केंद्रों के लिए 16 अतिरिक्त मशीनें भेजी गई हैं उन्होंने बताया कि कुल मशीनों की संख्या के बराबर बी यू,सी यू तथा वीवीपैट इकाइयां पूर्णतया सुरक्षित तरीके से भेजी गई है। मशीनों को प्रातः स्ट्रांग रूम भरमौर से सड़क मार्ग द्वारा जिला मुख्यालय चंबा के सुल्तानपुर हेलीपैड तक पहुंचाया गया जहां से एक बड़े हेलीकॉप्टर की सहायता से उप मंडल मुख्यालय किलाड़ (पांगी) ले जाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीनों को तहसीलदार कार्यालय भवन किलाड़ में बनाए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है तथा ईवीएम को ले जाते समय भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया गया है।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version