0 0 lang="en-US"> 29 जुलाई से 3 अगस्त तक लगेंगी विशेष लोक अदालत - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

29 जुलाई से 3 अगस्त तक लगेंगी विशेष लोक अदालत

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 32 Second

ऊना, 28 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायादण्डाधिकारी अनिता शर्मा ने बताया कि भारत के उच्चतम न्यायालय में विभिन्न लंबित मामलों के निपटान के लिए 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना की सचिव अनिता शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति उच्चतम न्यायालय में लंबित अपने मामलों का निपटान करवाना चाहता है तो वह उस मामले को 29 जुलाई से 3 अगस्त तक लगाई जाने वाली विशेष लोक अदालत में लगवा सकता है। अदालतों में लंबित विभिन्न मामलों के त्वरित निपटारे के लिए लोक अदालत एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। लोक अदालत में कई मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया जाता है। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार भारत के सभी न्यायिक परिसरों में समय-समय पर लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01975-225071 पर सम्पर्क कर सकता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version