Read Time:2 Minute, 41 Second
10 किलो 627 ग्राम मादक पदार्थ जब्त
चंबा, 29 मई
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत ज़िला में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी पालन सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावी कानून एवं व्यवस्था का पालन सुनिश्चित बनाते हुए संबंधित विभागों एवं निरीक्षण इकाइयों ने ज़िला में अब तक 60 लाख 13 हजार 848 रुपए के मूल्य की 20 हजार 989 लीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आदर्श आचार संहिता के दौरान 10 किलो 627 ग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं । इनका बाजार भाव लगभग 40 लाख 99 हजार 312 रुपए के करीब है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार पकड़ी गई अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की जानकारी देते हुए मुकेश रेपसवाल ने बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 6 लाख 35 हजार 643 रुपए के मूल्य की 1420 लीटर अवैध शराब बरामद की गई तथा 62 हजार 500 रुपए की राशि के 250 ग्राम मादक पदार्थ पकड़े गए।
भटियात विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 12 हजार 83 रुपए की 529 लीटर शराब तथा 11 लाख 25 हजार 800 रुपए की 2 किलो 730 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुए।
उन्होंने आगे बताया कि चंबा विधानसभा क्षेत्र में 24 लाख 37 हजार की 6432 लीटर अवैध शराब तथा 22 लाख 24 हजार 500 रुपए के राशि की 7 किलो 338 ग्राम मादक पदार्थ शामिल है।
इसी तरह चुराह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 लाख 80 हजार 356 रूपए की 7431 लीटर अवैध शराब बरामद की गई ।
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 19 लाख 48 हजार 762 रुपए मूल्य की 5175 लीटर अवैध शराब तथा 6 लाख 86 हजार 512 रुपए की 3 किलो 08 ग्राम मादक पदार्थ पकड़े गए।