0 0 lang="en-US"> प्रत्याशियों के चुनावी व्यय की हुई तीसरी जांच - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

प्रत्याशियों के चुनावी व्यय की हुई तीसरी जांच 

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 28 Second

मंडी, 29 मई। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की तीसरी जांच डीआरडीए हॉल मंडी में बुधवार को व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी राकेश झा द्वारा की गई। जांच में मंडी संसदीय क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों में से 9 प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंट चुनावी व्यय जांच हेतु उपस्थित हुए। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार का कोई भी व्यय एजेंट व्यय जांच के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इस दौरान प्रत्याशियों के चुनावी व्यय का आकलन किया गया। राकेश झा ने व्यय निगरानी टीमों को चुनाव प्रचार के अन्तिम दिनों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार का व्यय रजिस्टर में दर्ज करने से न छूटे।
उन्होंने कहा प्रत्याशियों के खर्चे की कड़ी निगरानी की जा रही है। इसलिए प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंटों से चुनाव चार के खर्च का पूरा ब्यौरा रोजाना रजिस्टर में दर्ज करने करें ताकि सहायक व्यय पर्यवेक्षकों एवं अकाउंटिंग टीमों द्वारा बनाए गए शैडो रजिस्टर से इसका मिलान कर खर्च का सही आकलन किया जा सके।
उन्हांेने बताया कि चुनावी खर्चे का नियमानुसार हिसाब न देने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है और उनके चुनाव लड़ने पर 3 साल तक का प्रतिबंध लग सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित खर्च 95 लाख की सीमा से ज्यादा खर्चा पाए जाने पर चुनाव में विजयी हो जाने के बाद भी सदस्यता रद्द हो सकती है।
व्यय जांच में एडीसी मंडी रोहित राठौर, सहायक व्यय पर्यवेक्षक और चुनाव प्रत्याशियों के व्यय एजेंट मौजूद थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version