0 0 lang="en-US"> 31 मई को प्रातः 11 बजे समस्त कार्यालयों में दिलाई जाएगी मतदाता शपथ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

31 मई को प्रातः 11 बजे समस्त कार्यालयों में दिलाई जाएगी मतदाता शपथ

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 44 Second
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार 31 मई, 2024 को प्रातः 11 बजे ज़िला में स्थित सरकारी, अर्द्धसरकारी, विभागों, बोर्डों, निगमों, कॉर्पाेरेट क्षेत्रों आदि के कार्यालयों में सभी कर्मचारी व अधिकारी एक जून 2024 को मतदान करने की शपथ लेंगे।
मुकेश रेपसवाल ने बताया  कि लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने तथा लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के मकसद से यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ ‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपनी मताधिकार का प्रयोग करेंगे’ दिलवाएंगे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version