0 0 lang="en-US"> दस जून से आरंभ होगा प्रशिक्षण शिविर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दस जून से आरंभ होगा प्रशिक्षण शिविर

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 13 Second

धर्मशाला, 30 मई। पंजाब नैशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान धर्मशाला जिला कांगडा  द्धारा बेरोजगार युवतियों  को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 10 जुन 2024 से  पोशाक आभूषण उद्यमी का निशुल्क प्रशिक्षण शुरू  करवाने जा रहा हैं। जिसमें आर0सेटी निदेशक गरिमा ने बताया कि 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां भाग ले सकती है। जिन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें बैंक से ऋण भी प्रदान करवाया जाएगा। निदेशक ने बताया कि जिला कांगडा मे 18 से 45 बर्ष की उम्र के बीच के युवाओं को स्वरोजगार  स्थापित करने के लिए  निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करवाता है। जिसमें प्रशिक्षणार्थी के रहने, खाने पीने, युनिफाॅर्म, टेªनिंग मेटिरियल आदि सस्थांन के द्व्रारा ही प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक गर्वमेंन्ट काॅलेज ओडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला,  पी0 एन0 बी0 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा मे सम्र्पक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक गरिमा से उनके दूरभाष नंबर 9459900660 एवं आफिस नंबर 01892227122 पर संपर्क कर सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पन्न्ा प्रदान किए जाएंगे। जिसके माघ्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वंय रोजगार स्थापित करने के लिए जिला कांगडा के किसी भी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version