कुल्लू जिला में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरूल एस रवीश ने बताया कि जिले के सभी 575 स्थान पर मतदान केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं ।
सभी पोलिंग पार्टियां गत रात्रि तक अपने-अपने गंतव्य में पहुंच गई थी और आज दोपहर तक सभी मतदान केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में एक जून को 3 लाख 34 हजार 959 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें एक लाख 69535 पुरुष मतदाता तथा 65 लाख 65 हजार 423 महिला मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जिले की मनाली विधानसभा क्षेत्र में 75652 मतदाता हैं। जिन में 38 हजार 33 पुरुष तथा 37 हजार 619 महिला मतदाता; कुल्लू विधान सभा क्षेत्र में 47035 पुरुष तथा 46199 महिला मतदाता; बंजार विधानसभा क्षेत्र में 38824 पुरुष और 37575 महिला मतदाता तथा आनी विधानसभा क्षेत्र में 45643 पुरुष तथा 44030 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रातः 7:00 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।
उन्होंने कहा कि जिले में कुल 8 मतदान केंद्र पूर्ण रूप से महिला संचालित तथा 4 युवा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।