शिमला 31 मई
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला की ओर से आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस गवर्नमेंट उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फागली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर राकेश प्रताप के दिशा निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन आईजीएमसी डॉक्टर अनमोल गुप्ता के सहयोग से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर राकेश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस वैश्विक स्तर पर तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम के प्रति जन चेतना अभियान के रूप में प्रतिवर्ष 31 मई को आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन से मुंह, फेफड़े, आंत का कैंसर, दिल का दौरा, सांस की बीमारी, बांझपन, नपुंसकता, मृत शिशु का जन्म गैंग्रीन और अंधापन जैसी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं, इन समस्याओं से बचने के लिए उन्होंने जनसाधारण से आहवान किया कि वे नशे से दूर रहे अपने को तनाव से मुक्त रखे, व्यस्त रहे, प्रतिदिन व्यायाम व योग करें और घर में किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ न रखें।
इस अवसर पर डॉक्टर शबरतन, डॉ अनुज, डॉक्टर शहनवाज ने वीडियो प्रेजेंटेशन, लेक्चर तथा प्लेकार्ड के माध्यम से उपस्थित बच्चों को इस वर्ष के आधारित विषय बच्चों को तंबाकू उधोग के हस्तक्षेप से बचाना पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षिका संजना दफरैक और मीना शर्मा ने बच्चों को शपथ दिलाई और स्पॉट क्विज का आयोजन भी किया गया।
विजेता बच्चों को प्रधानाचार्य अमिता गुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए तथा इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ भी उपस्थित रहे।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस गवर्नमेंट उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फागली में मनाया गया
Read Time:2 Minute, 38 Second