0 0 lang="en-US"> मंत्री जी के करीबी ने किया करोड़ों का घोटाला -श्री राजेश धर्माणी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मंत्री जी के करीबी ने किया करोड़ों का घोटाला -श्री राजेश धर्माणी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 57 Second
https://gwnn.in/wp-content/uploads/2022/09/306074036_533767721749155_773009312102458507_n.mp4

घुमारवीं पीडब्ल्यूडी में हुआ है करोड़ों का घोटाला।मंत्री जी के करीबी और उनकी पत्नी पे लगे करोड़ों के घोटाले का आरोप।पिछले कुछ दिनों से राजेश धर्मानी जी ने पीडब्ल्यूडी में चल रही मिलीभगत को उजागर करने में दिन रात एक किए हुए हैं। उन्होंने अपने आरोपों को साबित करने के लिए कुछ सूचना को भी सोशल मीडिया में लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा किअगस्त 2017 मे मल्टीपुर्पोज़ स्टेडियम घुमारवीं के निर्माण
व पड़यलग डोहरु मरयाणी दधोलक्ला छंदोह स्कूलपट्टा दखयुत सड़क के टायरिंग कार्य के लिए अखबारों में टेंडर आवेदन के लिए प्रकाशित हुए जिनके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20.09.2017 थी।


अक्टूबर में आचार संहिता लग गयी व जनवरी में आचार संहिता हटते ही भाजपा सत्ता में आ गयी। मन्त्री गर्ग के निर्देशों पर सबसे पहले उपरोक्त दोनो कार्यो को रद्द किया गया जबकि उपरोक्त कार्यो के लिए मैंने नलगभग क्रमश: 5.53 करोड़ व 4.11 करोड़ का बजट आवंटित करवा दिया था परंतु सब कुछ दोबारा किया गया अपने चाहितों को फ़ायदा दिलाने के लिए।

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग में हो रहे घोटाले को उजागर करता है यह कम्पेरेटिव स्टेटमेंट । इस टेंडर के लिए तीन लोगों ने आवेदन किया था,
1) #नवीनशर्मा 2) #नवीनशर्मा की पत्नी #रीनाशर्मा 3)#नूतन cइस कम्पेरेटिव स्टेटमेंट में रीनाशर्मा के द्वारा दिया गया रेट 480₹
जबकि उनके पति नवीन शर्मा द्वारा दिया गया रेट 490₹
जबकि तीसरे नूतन द्वारा दिया रेट 500₹ इस तरह ये टेंडर नवीन शर्मा की पत्नी को मिला। जबकि देखने वाली बात है कि सिर्फ़ 10 रुपए का ही फरक है। वैसा ही दूसरे टेंडर में नवीन शर्मा-450₹ नवीन की पत्नी रीना शर्मा ने 438₹ और नूतन ने -460₹ फिर टेंडर नवीन की पत्नी रीना शर्मा को मिला। हर टेंडर में ऐसी ही गड़बड़ियां पति, पत्नी टेंडर स्पर्धा में और तीसरा टेंडर का दाम 10 ₹ ज्यादा। इसी धांधली से करोड़ो रूपये का घोटाला हुआ। नोट:- उपरोक्त सूचना सम्बंधित विभाग से RTI अधिनियम 2005 के अंतर्गत ली गयी है -राजेश धर्मानी

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version