0 0 lang="en-US"> शिमला संसदीय क्षेत्र में 71.26 प्रतिशत हुआ मतदान – अनुपम कश्यप - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

शिमला संसदीय क्षेत्र में 71.26 प्रतिशत हुआ मतदान –  अनुपम कश्यप

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 13 Second
 
शिमला संसदीय क्षेत्र में मतदान सफलतापूर्ण तरीके से सम्पन्न – रिटर्निंग अधिकारी
 
उपायुक्त शिमला ने जिला के समस्त मतदाताओं का जताया आभार। 
 
शिमला, 01 जून – 

04- शिमला (अ.जा.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने कहा कि 04-शिमला (अजा) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 3 जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 71.26 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 13 लाख 46 हजार 369 मतदाता है, जिसमे 6 लाख 91 हजार 889 पुरुष मतदाता एवं 6 लाख 55 हजार 921 महिला मतदाता शामिल है। संसदीय क्षेत्र में कुल 2083 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों में मतदान को सफलतापूर्ण तरीके से संपन्न करवाया गया।

रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिला सोलन में कुल 71.36 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमे 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 68.11 प्रतिशत , 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 71.83 प्रतिशत, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 73.84 प्रतिशत, 53-सोलन विधानसभा क्षेत्र मे 68.60 प्रतिशत तथा 54-कसौली विधानसभा क्षेत्र में 76.15 प्रतिशत शामिल है। जिला सोलन में 592 मतदान केंद्रों में जाकर मतदाताओँ ने अपने मत का प्रयोग किया।
इसी प्रकार, सिरमौर जिला में कुल 74.65 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमे 55-पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 73.12 प्रतिशत, 56-नाहन विधानसभा क्षेत्र में 79.99 प्रतिशत, 57-श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में 72.30 प्रतिशत, 58-पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 75.78 प्रतिशत एवं 59-शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 71.22 प्रतिशत शामिल है। जिला सिरमौर में 589 मतदान  केंद्रों में जाकर मतदाताओं ने होने मत का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा की जिला शिमला में कुल 69.27 प्रतिशत मतदान रहा, जिसमे 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 67.52 प्रतिशत, 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 66.61 प्रतिशत, 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 63.37 प्रतिशत, 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र में 64 प्रतिशत, 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 66.72 प्रतिशत, 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 75.51 प्रतिशत,  66 -रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 74.19 प्रतिशत और 67-रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में 74.43 प्रतिशत शामिल है। जिला शिमला में 1058 मतदान केंद्रों में जाकर मतदाताओं ने होने मत का प्रयोग किया।
रिटर्निंग अधिकारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 04 – शिमला (अजा) लोकसभा संसदीय क्षेत्र एवं जिला शिमला के समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार भाग लेने वाले युवा मतदाताओं एवं बुजुर्ग, महिला तथा दिव्यांगजन सहित सभी श्रेणी के मतदाताओं का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version