0 0 lang="en-US"> चंबा जिला में 66.97 % रहा मतदान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

चंबा जिला में  66.97 % रहा मतदान 

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 24 Second
जिला चंबा में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव- मुकेश ‌रेपसवाल
 274079 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जिला में  66.97 % रहा मतदान
जिला चंबा में 1 जून को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिला के 274079  मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 136241 पुरुष, 137837 महिला तथा 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं जिला में कुल 4 लाख 9 हजार 227 मतदाता थे। इस प्रकार मतदान की प्रतिशतता 66.97 प्रतिशत रही। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 57972  मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 28675 पुरुष मतदाता तथा 29297 महिला मतदाता शामिल है चुराह विधानसभा क्षेत्र में कुल 81752 मतदाता थे तथा मतदान 70.91 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 51104 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 26650 पुरुष मतदाता तथा 24454 महिला मतदाता शामिल हैं। भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 80941मतदाता थे तथा मतदान 63.14 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 59643 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 30508 पुरुष मतदाता तथा 29135 महिला मतदाता शामिल है चंबा विधानसभा क्षेत्र में कुल 86738 मतदाता हैं तथा मतदान 68.76 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 52124 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 25056 पुरुष मतदाता, 27067 महिला मतदाता तथा 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में कुल 78249 मतदाता हैं तथा मतदान 66.61 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 53236 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 25352 पुरुष मतदाता तथा 27884 महिला मतदाता शामिल है भटियात विधानसभा क्षेत्र में कुल 81547  मतदाता हैं तथा मतदानक्ष 65.28  प्रतिशत रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में महिला मतदाताओं ने इन लोकसभा चुनावों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिला में कुल 202258 महिला मतदाता हैं जिनमें से 137837 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला में कुल 206967 पुरुष मतदाता थे जिनमें से 136241 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version