0 0 lang="en-US"> जिला हमीरपुर में 71.80 प्रतिशत रहा मतदान का आंकड़ा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला हमीरपुर में 71.80 प्रतिशत रहा मतदान का आंकड़ा

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 47 Second

हमीरपुर 02 जून। लोकसभा आम चुनाव-2024 में जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की कुल प्रतिशतता 71.80 रही।
इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के उपचुनाव में 74.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जबकि, विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर के उपचुनाव में 71.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लोकसभा आम चुनाव में मतदान के आंकड़ों की जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में जिला हमीरपुर के कुल पंजीकृत 4,17,915 मतदाताओं में से 3,00,067 ने मतदान किया। इनमें महिलाओं की संख्या 1,62,093 रही। यानि जिला में लगभग 76.37 प्रतिशत महिलाओं ने और 67.09 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अमरजीत सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज में सबसे कम 68.70 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। सुजानपुर में सर्वाधिक 74.53 प्रतिशत मतदान हुआ। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 70.54 प्रतिशत, बड़सर में 72.31 प्रतिशत और नादौन में 72.89 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version