Read Time:3 Minute, 39 Second
निर्वाचन प्रक्रिया के सफल क्रियान्वन में अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों तथा मीडिया कर्मियों का विशेष आभार – उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
जिला चंबा में लोकसभा चुनावों की मतदान प्रक्रिया 4 जून को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है तथा मतगणना से संबंधित जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश तथा रिटर्निंग अधिकारी कांगड़ा तथा रिटर्निंग अधिकारी मंडी को प्रदान कर दी गई है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने राजकीय बहु तकनीकी संस्थान सरोल में मतगणना प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात दी। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान चुराह विधानसभा क्षेत्र के मतगणना पर्यवेक्षक वी डेविड राजू, चंबा, डलहौजी तथा भटियात विधानसभा क्षेत्र के मतगणना पर्यवेक्षक मीका नयोरी, भरमौर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना पर्यवेक्षक आशुतोष रंजन मतगणना स्थल पर मौजूद रहे तथा उनकी देखरेख व दिशा निर्देशन में मतगणना प्रक्रिया को पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया बिना किसी बाधा के निरंतर जारी रही तथा इस दौरान काउंटिंग एजेंट के अलावा उम्मीदवारों के ओर से आए प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण मतगणना प्रक्रिया में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चंबा, चुराह, डलहौजी तथा भटियात सहित कुल चार विधानसभा क्षेत्र मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। जबकि जिला का भरमौर (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के चुनाव परिणाम की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी कांगड़ा द्वारा की जाएगी जब कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के चुनाव परिणाम की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी मंडी द्वारा की जाएगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला चंबा में मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया को त्रुटि रहित व शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने में जिला के अधिकारियों व कर्मचारी सहित पुलिस जवानों तथा अर्ध सैनिक बलों के अलावा मीडिया कर्मियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने जिला चंबा में निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए दिन-रात करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा मीडिया कर्मियों का विशेष आभार व्यक्त किया।