0 0 lang="en-US"> केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त के द्वारा पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर का निरीक्षण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त के द्वारा पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर का निरीक्षण

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 0 Second

केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त श्री वरुण मित्रा  ने पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर का निरीक्षण किया एवं इस स्कीम के तहत जो धनराशि विद्यालय को उपलब्ध करवाई गयी है उसका उपयोग कैसे किया जा रहा है उसकी जानकारी जुटाई तथा खरीदे गए उपकरणों को जांचा |

उन्होंने इस स्कीम की बहुत सारी जानकारियां विद्यालय के छात्रछात्राओं एवं अभिभावकों के साथ एक संवाद के तहत उपलब्ध करवाई तथा इस स्कीम के नामकरण एवं इसके उद्देश्यों को रेखांकित किया |  जिसमें  उन्होंने ने बताया इस स्कीम का पूरा नामप्रधानमंत्री स्कूल रईजिंग इंडियाहै एवं इस स्कीम का उदेश्य इक्सवीं शताब्दी में छात्रछात्राओं को इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करवाना है ताकि हमने जो विश्व गुरु का स्थान आक्राताओं की लूट में खो दिया था उसे धीरेधीरे पुनः प्राप्त कर सकें एवं एक सक्षम राष्ट्र का निर्माण कर सकें और विकसित भारत का सपना पूरा कर सकें |

इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के ऊपर अपने विचार रखे | उन्होंने बताया कि आज विज्ञान की तरक्की से हम चाँद एवं मंगल पर जाने को सोच रहे हैं एवं उस दिशा में इन्सान ने बहुत सार्थक प्रयत्न भी किये हैं परन्तु हमें धरती पर किस तरह से रहना है उसे हमने भुला दिया | प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन एवं अनावश्यक निर्माण कार्यों से धरती एक गैस चैम्बर में परिवर्तित होती जा रही है | उन्होंने आगाह किया अगर हमने अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाया तो बहुत बड़े दुष्परिणामों के लिए हमें तैयार रहना होगा |    पर्यावरण को बचाने हेतु उन्होंने पेड़ लगाने एवं प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए सुझाव दिए |  इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान के अलावा सर्वश्री रविंदर कुमार, अनिल कुमार, राजेश पराशर, धरमेंदर दरोच, केशव राम शर्मा, कमल किशोर, हरीश चंद, सुभाष, अरुण कुमार, दीप कुमार, रंजीत, अल्का, चित्रा, नीनू  बाला, सोनिका, शिल्पा इत्यादि उपस्थित थे |

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version