0 0 lang="en-US"> मनोग गांव के लिए पानी की आपूर्ति की बहाल- रजत कुमार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मनोग गांव के लिए पानी की आपूर्ति की बहाल- रजत कुमार

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 45 Second

अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि मुख्य लाईन में शरारती तत्वों द्वारा लकडी डालने से हो गई थी ब्लॉक
 सुखे के कारण पानी के सदुपयोग की भी दी सलाह
मंडी, 11 जून। अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति मंडल सुंदरनगर रजत कुमार ने बताया है कि जल शक्ति विभाग द्वारा मंगलवार को गांव मनोग ग्राम पंचायत ध्वाल की पेयजल योजना का मुआयना किया गया और यह पाया गया कि गांव मनोग को पेयजल आपूर्ति की मुख्य लाइन को कुछ शरारती तत्वों द्वारा लकडी डाल कर विभिन्न जगहों से ब्लॉक कर दिया था जिसके कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। उन्होंने बताया कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा पाईपों को दुरुस्त करके पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गांव डुग्धा घुराणा ग्राम पंचायत कागू की बाधित पेयजल आपूर्ति का दो दिन में बहाल कर दिया जाएगा इस गांव को आंशिक रूप से दूसरे स्रोत से पानी की आपूर्ति की जा रही है और डुग्धा घुराणा की मुख्य पाइप लाइन को दुरुस्त करने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कांगू ग्राम पंचायत के अन्य गांवों जखौल, रतोग को सरोनी स्त्रोत से पेयजल आपूर्ति की जाती है। परन्तु अत्याधिक गर्मी के कारण स्त्रोत में पानी की मात्रा 25 प्रतिशत ही है। जिसके कारण पेयजल आंशिक रुप से उपलब्ध करवाया जा रहा है। विभाग द्वारा जखौल और रतोग को उचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए इस क्षेत्र को बहाव पेयजल योजना अलसू कांगू से जोड़ा जा रहा है और यह कार्य दो से तीन दिन मेंपूरा कर दिया जाएगा।
जल शक्ति मंडल सुन्दर नगर के अंतर्गत सूखे की स्थिति की वजह से 15 पेयजल योजनाओं के डिस्चार्ज में भारी कमी आ गई है। जिसके कारण पेयजल की मात्रा में कटौती की जा रही है। विभाग सभी उपभोक्ताओं से पेयजल के सदुपयोग की आशा करता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version