0 0 lang="en-US"> जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 19 Second

किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त सभागार में आज जिला के अग्रणी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत मार्च 2024 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2023-24 के अंतर्गत मार्च 2024 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इस दौरान बैंको से आशा जताई गई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे।
बैठक का संचालन करते हुए तिलक राज डोगरा अग्रणी जिला प्रबंधक किन्नौर ने बताया कि जिला किन्नौर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2023 -24 ( 01 अप्रैल 2023  से 31 मार्च 2024 तक ) का लक्ष्य 47697.53 लाख रुपये था, जिसे मार्च तिमाही के अंत तक बैंकों ने 55148.54 लाख रुपये के ऋण वितरण करके 115.62 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है। 
इस अवसर पर चंद्रेश कुमार डीडीएम नाबार्ड, तिलक राज डोगरा अग्रणी जिला प्रबंधक किन्नौर, भरत राज आनंद आरबीआई शिमला अग्रणी जिला अधिकारी ऑनलाइन तथा अन्य विभागाध्यक्ष एवं  बैंक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version