0 0 lang="en-US"> परियोजना निदेशक जायका ने रिटेल आउटलेट जायका सुंदरनगर के उत्पादों का निरीक्षण किया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

परियोजना निदेशक जायका ने रिटेल आउटलेट जायका सुंदरनगर के उत्पादों का निरीक्षण किया

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 49 Second

मंडी, 12 जून। परियोजना निदेशक जायका हमीरपुर डॉ. सुनील चौहान ने रिटेल आउटलेट जायका सुंदरनगर में बनाये जा रहे उत्पादों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के अन्य सदस्य डा. रविंदर सिंह चौहान जी परियोजना उप निदेशक, डा. जगदीश जंजेहा  विषय वाद विशेषज्ञ, बलजीत संधू वरिष्ठ सलाहकार, डा. सोनल गुप्ता जिला परियोजना प्रबंधक मंडी, डा. पवन कुमार जी खण्ड परियोजना प्रबन्धक मंडी उपस्थित रहे। रिटेल आउटलेट जायका सुंदरनगर का संचालन शीतला स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक जायका हमीरपुर डा.  सुनील चौहान रिटेल आउटलेट जायका सुंदरनगर में चल रहे कार्यों को और बढ़ाने के लिए शीतला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष  रक्षा देवी  को अन्य उत्पाद जैसे कि दूध, ताज़ी सव्जियाँ अथवा अन्य कृषि उत्पादक संगठनो से जुड़ कर उनके उत्पादों को भी बेचने की परामर्श दिया। जिससे सभी सम्मिलित सदस्यों का सर्वागिण विकास हो सके।  

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के दूसरे चरण में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी चार खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई अर्थात मंडी, गोहर, सरकाघाट और कुल्लू के तहत 86 साइटों पर काम कर रहा है, जिसमे से खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी के अंतर्गत 27 उप परियोजनाएं हैं और इसके अंतर्गत 809.92 हेक्टेयर क्षेत्रफल आता है।

  परियोजना निदेशक ने बहाव सिंचाई योजना सिंयाह की कुहल का दौरा किया।  इस कुहल  के अंतर्गत 25.39 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा, जिस पर कुल लागत 52,98,366 रुपये आएगी। इस उप परियोजना में मोटे अनाजों को बढ़ावा देने हेतु कोदरा के प्रदर्शन प्लाट भी किसानो से लगवाये जा रहे हैं। परियोजना निदेशक ने उप परियोजना सम्बंधित निर्माण कार्यों, परियोजना के उद्देश्य अथवा इस क्षेत्र में उगाई जा रही नगदी फसलों की डिजिटल मार्केटिंग की संभावनाओं और एफपीओ का गठन, भण्डारण, सामूहिक खेती इत्यादि के बारे में किसानों के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्हें निर्माण कार्यों की जांच में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 

परियोजना निदेशक ने उप परियोजना में निर्माणाधीन कुहल का भी निरीक्षण किया तथा साथ में उप परियोजना के ठेकेदार को निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक अतिशीग्र पूर्ण करने के निर्देश दिए द्य उप परियोजना का मटेरियल एट साइट रजिस्टर तथा साईट ऑर्डर बुक रजिस्टर को भी मौके पर जांचा गया अथवा इसे समय समय पर भरने की हिदायत दी गई।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version