0 0 lang="en-US"> ज़िला कोष के तहत पेंशनरों को उपलब्ध करवाना होगा जीवन प्रमाण पत्र—ज़िला कोषाधिकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ज़िला कोष के तहत पेंशनरों को उपलब्ध करवाना होगा जीवन प्रमाण पत्र—ज़िला कोषाधिकारी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 27 Second
चंबा, 18 जून
ज़िला कोष  कार्यालय चम्बा के तहत   पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को  वर्ष 2024-25 के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र  उपलब्ध करवाना होगा ।
ज़िला कोषाधिकारी  गिरिजा मनकोटिया ने  जानकारी देते हुए बताया कि राज्य वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी पेंशनरों को   1 जुलाई से अपने जीवन प्रमाण ज़िला कोषाधिकारी कार्यालय व संबधित उपकोष कार्यालय में जमा   करवा सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ज़िला या प्रदेश से बाहर रह रहे पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र  राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कर जिला कोष कार्यालय चम्बा को प्रेषित  कर सकते हैं।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि   पेंशनर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा  पी.पी.ओ. संख्या एवं आधार संख्या आधारित बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण   वेबसाइट  (जीवन प्रमाण) से  भी अपना जीवन प्रमाण पत्र सत्यापित करवाकर उसकी हार्ड कॉपी ज़िला कोषाधिकारी चम्बा को   प्रेषित कर सकते हैं।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version