0 0 lang="en-US"> हरिपुर, खबली, ढलियारा के मैदान जनसभाओं के लिए निर्धारित: डीसी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हरिपुर, खबली, ढलियारा के मैदान जनसभाओं के लिए निर्धारित: डीसी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 51 Second

धर्मशाला 19 जून: जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि देहरा विस उपचुनाव -2024 के दृष्टिगत चुनावी जनसभाओं के लिए खबली ग्राउंड, हरिपुर ग्राउंउ तथा पंचायत ग्राउंड नजदीक ठाकुर कालेज ढलियारा निर्धारित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने देते हुए बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों के अलावा अन्य स्थानों पर भी चुनावी रैलियों के लिए अनुमति लेना जरूरी है ताकि कानून तथा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा सकें।
  उन्होंने कहा कि चुनावी रैलियों की विडियोग्राफी करने का प्रावधान भी किया गया है ताकि चुनावी रैली पर होने वाले खर्च का अनुमान भी लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि रैलियों के लिए टेंट, कुर्सियां, ध्वनि यंत्रों इत्यादि की दरें भी निर्धारित की गई हैं उसके आधार पर ही राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशी को रैलियों का खर्चा दर्शाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, पोस्ट आफिस, पुलों, सरकारी बसों, सरकारी भवनों, विद्युत तथा दूरसंचार विभाग के खंभों, शहरी निकायों के भवनों पर राजनीतिक पार्टियां के दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर और अन्य प्रचार सामग्री लगाने की पूर्ण पाबंदी है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version