Read Time:1 Minute, 25 Second
चंबा, 19 जून
खड़ामुख के समीप भारी भूस्खलन से बाधित होली संपर्क मार्ग को आज वाहनों के परिचालन के लिए बहाल कर दिया गया है।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल इस दौरान भूस्खलन स्थल पर जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि हालांकि खड़ामुख- होली संपर्क मार्ग को वाहनों के परिचालन के लिए बहाल कर दिया गया है परंतु भूस्खलन की संभावनाओं के कारण लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज सांय 7 बजे बाद वाहनों के परिचालन को कल सुबह तक बंद रखा जाएगा ।
उपायुक्त ने बताया कि कल सुबह (वीरवार को) अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मौके की स्थिति का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात ही वाहनों की आवाजाही शुरू होगी।
इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मीत शर्मा सहित विद्युत परियोजनाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।