0 0 lang="en-US"> मंडी शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मंडी शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर।

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 28 Second

मंडी शहर में अक्सर आपको गंदगी और कूड़े के ढेर मिल जायेंगे। ये आलम अब कुछ शहर के हिस्सो मे होने लग गया है। कहां मंडी को स्वच्छ शहर का तगमा दिया जाता रहा है पर वास्तविक में अभी भी मंडी में के मोहल्लों और जगहों पर गंदगी का नजारा मिल ही जायेगा। मोदी जी ने जो स्वच्छ भारत की कल्पना की है उसपर अक्सर बट्टा लगता रहता है। इस व्यवस्था को व्यवस्थित करनी की जिम्मेवारी मंडी नगर निगम की है पर उसमे आम नागरिक की भी उतनी ही जिम्मेवारी है की वह खुले में कूड़ा न फेंके और नगर निगम द्वारा ही अधिकृत व्यक्ति को दे। नगर निगम ध्यानार्थ ये कूड़ा उप डाकघर के पीछे, पीएनबी कार्यालय और कृषि कार्यालय जवाहर नगर खलियारी के पास और पद्दल मोहल्ला में गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल के घर के आगे पोल के पास अक्सर कूड़े का ढेर मिल जायेगा और वह बंदरों का आतंक खुले कूड़े के कारण रोज ही रहता है। मंडी नगर निगम को चाइए की इसका संज्ञान ले और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version