0 0 lang="en-US"> कुलदीप सिंह पठानिया ने मैहला जात्र मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कुलदीप सिंह  पठानिया ने मैहला जात्र मेले के समापन  समारोह की अध्यक्षता की

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 59 Second
चंबा,21 जून
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह  पठानिया ने आज मैहला  में 9 दिवसीय जात्र  मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के  विजेता प्रतिभागियों को  स्मृति चिन्ह  भेंट किए।
उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति  को  मेला मैदान के  सौंदर्य करण को लेकर आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का  भी आश्वासन दिया ।
उन्होंने जिला प्रशासन  से  जात्र मेले को जिला स्तरीय दर्जा देने के लिए सभी विभागीय औपचारिकताओं को  को जल्द पूरा करने को कहा ।
उन्होंने स्थानीय यूथ हेल्थ क्लब को विभिन्न कार्यों के लिए 31000  तथा   मंदिर परिसर के सौंदर्य करण के लिए 21000  की राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। विधानसभा अध्यक्ष ने इस क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को विस्तार देने  का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने मैहला में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलने तथा बांदला उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक  बनाने  की भी बात कही ।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसटीएम अरुण शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विधुत राजीव ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत मैहला राधा देवी   सहित क्षेत्र के  गण  मान्य लोग उपस्थित रहे ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version