हमीरपुर 27 जून। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी आनंद कुमार ने सभी उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को निर्देश दिए हैं कि वे चुनाव प्रचार से संबंधित एक-एक खर्च का पूरा हिसाब रखें तथा इसे व्यय रजिस्टर में दर्ज करें, ताकि चुनावी खर्च की गणना के लिए तैनात टीमों द्वारा तैयार किए जाने वाले शैडो रजिस्टर के साथ सही मिलान हो सके। वीरवार को विभिन्न उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान व्यय पर्यवेक्षक ने ये निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को व्यय निगरानी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
बैठक के दौरान एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के खर्चे की निगरानी के लिए कम से कम तीन बार व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण अनिवार्य है। इसी क्रम में 28 जून, 2 जुलाई और 8 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक हमीर भवन में उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को स्वयं या अपने अधिकृत एजेंटों के माध्यम से व्यय रजिस्टरों के निरीक्षण प्रक्रिया को पूर्ण करवाने की अपील की।
चुनावी खर्च का सही हिसाब रखें सभी प्रत्याशी: आनंद कुमार
Read Time:2 Minute, 11 Second