0 0 lang="en-US"> किलाड़ में ग्रामीण विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

किलाड़ में ग्रामीण विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 12 Second
मनरेगा से संबंधित कार्यों को दें सर्वोच्च प्राथमिकता- जगत सिंह नेगी
पांगी घाटी के उप मंडल मुख्यालय किलाड़ में राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की कार्य प्रगति संबंधी समीक्षा करते हुए आवश्यक विषय निर्देश दिए।  उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के कार्यों को जारी रखने के निर्देश देते हुए व अपने दिशा निर्देशों में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया।  जनजातीय मंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यो में आने वाली मुश्किलों को सुना व  इस बारे उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
 किलाड़ में लोकल एरिया डेवलपमेंट कमेटी से संबंधित एक अन्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए जगत सिंह नेगी ने डुगर जल विद्युत् परियोजना (एन एच पी सी) से प्रभावित होने वाली पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के प्रभावितों की समस्याओं बारे भी चर्चा की।  इस दौरान जनजातीय मंत्री ने बताया कि जल विद्युत् परियोजना लगाने वाली कम्पनी की ओर से लोकल एरिया डेवलपमेंट कमेटी के माध्यम से  प्रभावित क्षेत्रों में परियोजना निर्माण की कुल लागत का 1.5 प्रतिशत विकासात्मक कार्यों में खर्च करने का प्रावधान है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया की डुगर जल विद्युत परियोजना का बनना पांगी घाटी वासियों के हित में है।  उन्होंने बताया कि आगामी बैठक में इस बावत परियोजना रिपोर्ट की प्रति सभी संबधित ग्राम पंचायत प्रधानों को उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि पंचायतों द्वारा विकास संबंधी प्रस्ताव तैयार कर  इस निधि का आवंटन किया जा सके।
इस दौरान विधायक भरमौर पांगी जनक राज,उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक रावत, आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल, उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी, राजेश कुमार परियोजना प्रमुख एनएचपीसी व प्रभावित पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version